Sojat Patti, Rajasthan
डिजिटल ई मित्र

डिजिटल ई मित्र

Register No. : K113144590

Contact Person : bhikaram

8668530499

kumarbhikaram@gmail.com

88

Type: Govt

Address: 107, Gujro ka bass, Khuntliya, Jodhpur, Rajasthan, India-342605

Landmark: Near Kubaji mandir

Contact Person & Mobile No.

PostNameMobile No.Photos
Chairperson Name (अध्यक्ष)Bhikaram Nemaramji Kumar8668530499

Description:

                                          मै आप लोगों के साथ हूँ ये मेरा भाग्य है , पर आप सभी लोग मेरे साथ हो ये मेरा सौभाग्य है I

यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आपके संपर्क में हूँ ।

मैं आपके सम्पर्क में हूँ तो कभी न कभी संवाद भी अवश्य हुआ होगा। कभी मीठा मीठा संघर्ष भी हुआ होगा । उन सभी शब्दों और मेरे किसी आचरण या मेरी वजह से किसी भी तरह से आपके दिल को दर्द पहुंचा हो तो उसके लिए आज आपसे करबद्ध क्षमा मांगते हुए और सभी राग और द्वेषों को दूर करते हुए मन, वचन ऒर काया से मिच्छामी दुक्क्डम्....

भाग्य बनाने से बनता है,और सौभाग्य अवसर प्रदान होता है

भाग्य— जो व्यक्ति भाग्य के भरोशे बैठा रहता है वह समय की बरबादी ही करता है।और अपने हिस्से के भाग्य को भी गवां देता है।

सौभाग्य—- इसे गौड गिफ्ट भी कहा जाता है और यह हर किसी को यह अवसर नही मिलता है। जिसे मिलता है अगर वह उसका लाभ न उठाए या अनदेखा करे तो यह उसके लिए सबसे बडा अभिशाप होता है।

 

भाग्य  यानी किस्मत जिसका आधार है - भूतकाल मे किया गया कार्य (कर्म)और वर्तमान मे किया जा रहा कार्य (कर्म) आपके जीवन कि आने वाली वो हर घटनाए निश्चित करती है जिसके बारे सोच भी नहीं सकते. कर्म से भाग्य बनाया जाता है नाकि भाग्य से कर्म. क्योंकि कर्म ही भाग्य कि बुनियाद है.
 
सौभाग्य सिर्फ एक सुन्दर घटना ओर एक सुन्दर अवसर कि तरह होता है.
 
वही दूसरी तरफ भाग्य सुंदर और भयानक दोनों प्रकार कि घटनाओ से जुड़ा होता है. क्योंकि इसमें यह निश्चित नहीं कि भाग्य कैसा हो सकता यह अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी. जो कि आपके द्वारा किये जाने वाले कर्मो पर आधारित होता है.
 
सौभाय सिर्फ सकारात्मक क्रियाओं से जुड़ा होता है लेकिन भाग्य, नकारात्मक और सकारात्मक दोनों प्रकार कि क्रियाओ से सम्बंधित होता है.
 
आपका आने वाला कल यानी आपका भाग्य कैसा होगा. अच्छा होगा या बुरा यह आपके द्वारा वर्तमान मे किये जा रहे कर्म निर्धारित करते है.
 
अब क्या आपके मन मे यह सवाल नहीं उठ रहा होगा कि आखिर यह सौभाग्य बनते कैसे है.
 
तो इसका ज़वाब है - अच्छे भाग्य से
 

 

और भाग्य तभी अच्छे होंगे जब आपके कर्म अच्छे होंगे.

Ads

ng softech

The main purpose of this website to collect all Kumawat Peoples's information like profession and business. In this website you can search Peoples's data with filter state, city, village, gotra and profession.

Contacts

Kumawat Samaj, Sojat Patti, Rajasthan
Office - Khuntliya Bilara, Jodhpur-342605
+91 8000388841

सोशल मीडिया से जुड़े