Register No. : K113144590
Contact Person : bhikaram
8668530499
kumarbhikaram@gmail.com
88
Type: Govt
Address: 107, Gujro ka bass, Khuntliya, Jodhpur, Rajasthan, India-342605
Landmark: Near Kubaji mandir
Post | Name | Mobile No. | Photos |
---|---|---|---|
Chairperson Name (अध्यक्ष) | Bhikaram Nemaramji Kumar | 8668530499 | ![]() |
मै आप लोगों के साथ हूँ ये मेरा भाग्य है , पर आप सभी लोग मेरे साथ हो ये मेरा सौभाग्य है I
यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आपके संपर्क में हूँ ।
मैं आपके सम्पर्क में हूँ तो कभी न कभी संवाद भी अवश्य हुआ होगा। कभी मीठा मीठा संघर्ष भी हुआ होगा । उन सभी शब्दों और मेरे किसी आचरण या मेरी वजह से किसी भी तरह से आपके दिल को दर्द पहुंचा हो तो उसके लिए आज आपसे करबद्ध क्षमा मांगते हुए और सभी राग और द्वेषों को दूर करते हुए मन, वचन ऒर काया से मिच्छामी दुक्क्डम्....
भाग्य बनाने से बनता है,और सौभाग्य अवसर प्रदान होता है
भाग्य— जो व्यक्ति भाग्य के भरोशे बैठा रहता है वह समय की बरबादी ही करता है।और अपने हिस्से के भाग्य को भी गवां देता है।
सौभाग्य—- इसे गौड गिफ्ट भी कहा जाता है और यह हर किसी को यह अवसर नही मिलता है। जिसे मिलता है अगर वह उसका लाभ न उठाए या अनदेखा करे तो यह उसके लिए सबसे बडा अभिशाप होता है।