जोग लिखी गांव पटोलिया से फूटरचंद ,फूलचंद व हुसियारचंद मखनिया परिवार की तरफ से सभी खेड़ो के पटेल पंचो को रा राम राम बंचावसि ! उपरंच मोरे आठे भाई हुसियारचंद के माताजी हिंगारिबाई धर्मपत्नी स्व: किरोड़ीमल मखनिया का स्वर्गवास आसोज वदी 3 ने सोमवार दिनांक 10-10-2024 को हो गया ईस्वर आगे जोर नहीं।
आगे समाचार ये हैं कि हिंगारिबाई धर्मपत्नी स्व: किरोड़ीमल ,कालूचंद पिता फूटरचंद , धामकुड़ी स्व : फूलचंद इन सभी के लारे ( मौसर ) गंगाजल संवत 2081 आसोज सुदी 1 ने गुरुवार दिनांक 20 -10 -2024 को मेल है व संवत 2081 आसोज सुदी 2 ने शुक्रवार दिनांक 21 -10 -2024 को भेल है। इन मोके पर सभी 18 खेड़ो के पंच पधारजो सा। यह गंगाजल हिंगारिबाई धर्मपत्नी स्व: किरोड़ीमल रे लारे है। भूल चूक हो तो माफ़ करावसी सा।