हिन्दू धर्म में कितनी जातियां होती है
हिंदू धर्मशास्त्रों ने पूरे समाज को ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र इन चार वर्णो में विभक्त किया है
जाति व्यवस्था हिंदुओं को चार मुख्य श्रेणियों में विभाजित करती है- ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र।
हिन्दू धर्म में 7 गोत्र होती है वह इस प्रकार हैं
(1) अत्रि, (2) भारद्वाज, (3) गौतममहर्षि, (4) जमदग्नि, (5) कश्यप, (6) वशिष्ठ और (7) विश्वामित्र । इस सूची में कभी-कभी अगस्त्य को भी जोड़ दिया जाता है।
इन आठ ऋषियों को गोत्र कारिन कहा जाता है, जिन से सभी 108 गोत्र (विशेष रूप से ब्राह्मणों के) विकसित हुए हैं।