Sojat Patti, Rajasthan

History of Kshatriya Kumawat Samaj

कुमावत (कुंबाबत) इतिहास न केवल गौरवशाली है अपितु शौर्य गाथाओं से पटा पड़ा है जिसका उल्लेख श्री हनुमानदान 'चंडीसा' ने अपनी पुस्तक ''मारू कुंबार'' में किया है। श्री चंडीसा का परिचय उस समाज से है जो राजपूत एवं कुमावत समाज की वंशावली लिखने का कार्य करते रहे हैं। कुमावत समाज के गौरवशाली इतिहास का वर्णन करते हुए 'श्री चंडीसा' ने लिखा है कि जैसलमेर के महान् संत श्री गरवा जी जोकि एक भाटी राजपूत थे, ने जैसलमेर के राजा रावल केहर द्वितीय के काल में विक्रम संवत् 1316 वैशाख सुदी 9 को राजपूत जाति में विधवा विवाह (नाता व्यवस्था) प्रचलित करके एक नई जाति बनायी। जिसमें 9 (नौ) राजपूती गोत्रें के 62 राजपूत (अलग-अलग भागों से आये हुए) शामिल हुए। इसी आधार पर इस जाति की 62 गौत्रें बनी जिसका वर्णन नीचे किया गया है। विधवा विवाह चूंकि उस समय राजपूत समाज में प्रचलित नहीं था इसलिए श्री गरवा जी महाराज ने विधवा लड़कियों का विवाह करके उन्हें एक नया सधवा जीवन दिया जिनके पति युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। .

श्री गरवा जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुए इस कार्य के उपरांत बैठक ने जाति के नामकरण के लिए शुभ शुक्न (मुहूर्त) हेतु गॉंव से बाहर प्रस्थान किया गया। इस समुदाय को गॉंव से बाहर सर्वप्रथम एक बावत कॅंवर नाम की एक भाटी राजपूत कन्या पानी का मटका लाते हुए दिखी। जिसे सभी ने एक शुभ शुगन माना। इसी आधार पर श्री गरवाजी ने जाति के दो नाम सुझाए- 1. संस्कृत में मटके को कुंभ तथा लाने वाली कन्या का नाम बावत को जोड़कर नाम रखा गया कुंबाबत (कुम्भ+बाबत) राजपूत (जैसे कि सुमदाय की तरफ कुंभ आ रहा था इसलिए इसका एक रूप कुम्भ+आवत ¾ कुमावत भी रखा गया) 2. इस जाति का दूसरा नाम मारू कुंबार भी दिया गया, राजस्थानी में मारू का अर्थ होता है राजपूत तथा कुंभ गॉंव के बाहर मिला था इसलिए कुंभ+बाहर ¾ कुंबार। इस लिए इस जाति के दो नाम प्रचलित है कुंबाबत राजपूत (कुमावत क्षत्रिय) व मारू कुंबार। इस जाति का कुम्हार, कुम्भकार, प्रजापत जाति से कोई संबंध नहीं है। कालान्तर में जैसलमेर में पड़ने वाले भयंकर अकालों के कारण खेती या अन्य कार्य करने वाले कुंबावत राजस्थान को छोड़कर देश के अन्य प्रांतों जैसे पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में चले गए। इस कारण से कुंबावत (कुमावत) एवं उसकी गोत्रों का स्वरूप बदलता रहा। लेकिन व्यवसाय (सरकारी सेवा, जवाहरात का कार्य व कृषि) एवं राजपूत रीति-रिवाजों को आज तक नहीं छोड़ा है। कुंबावत जाति की 62 गोत्रें निम्नलिखित हैं-

 

भाटी चौहान पड़िहार राठौर पंवार तंवर गुहिल सिसोदिया दैया

  1. बोरावट टाक मेरथा चाडा लखेसर गेधर सुडा ओस्तवाल दैया
  2. मंगलाव बंग चांदोरा रावड़ छापोला सांवल कुचेरिया
  3. पोड़ सउवाल गम जालप जाखड़ा कलसिया
  4. लिम्बा सारड़ीवाल गोहल कीता रसीयड़
  5. खुड़िया गुरिया गंगपारिया कालोड़ दुगट
  6. भटिया माल मांगर दांतलेचा पेसवा
  7. मार घोड़ेला धुतिया पगाला आरोड़
  8. नोखववाल सिंगाटिया सुथौड़ किरोड़ीवाल
  9. भीड़ानिया निंबीवाल
  10. सोखल छापरवाल
  11. डाल सरस्वा
  12. तलफीयाड़ कुक्कड़वाल
  13. भाटीवाल भरिया
  14. आर्इतान कलवासना
  15. झटेवाल खरनालिया
  16. मोर
  17. मंगलोड़ा
  18. t;Jhjke

The main purpose of this website to collect all Kumawat Peoples's information like profession and business. In this website you can search Peoples's data with filter state, city, village, gotra and profession.

Contacts

Kumawat Samaj, Sojat Patti, Rajasthan
Office - Khuntliya Bilara, Jodhpur-342605
+91 8000388841

सोशल मीडिया से जुड़े