







समाज में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है
परिवर्तन आ जायेगा
शिक्षा को हथियार बनाओ , हर कीमत पर पढो -पढ़ाओ ! मनुवादी सादु -सन्यासी ,ढोंगी व पाखंडी पण्डे !!
जनम -जनम के दुश्मन है ये , मत थामो इनके झंडे ! इनको हमसे काम चाहिए , सन्डे हो या मंडे !!
इनके झाँसे में मत आओ , परिवर्तन आ जायेगा !!
दलित अछूत के बच्चो को , कोई दुलार नहीं करता ! दलित का उज्जवल भविष्य , कोई स्वीकार नहीं करता !!
दलित महापुरुषो का , कोई सम्मान नहीं करता ! इनके आगे सर न झुकाओ , परिवर्तन आ जायेगा !!
कहने को तेतीस करोड़ देवता है , लेकिन कोई नहीं अपना ! कोई नहीं चाहता की, दलित का सच हो सपना !!
सपना अपना सच करने को , खुद आगे आना होगा ! यही बात सबको समझाओ , परिवर्तन आ जायेगा !!
मानवता के धर्म को मानो , कर्म को ही मानो पूजा ! माता -पिता से बढ़कर जगमे ,देव नहीं कोई दूजा !!
भला चाहते हो तो , ऊँची करलो अपनी सीढ़ी को ! सांसद तक पहुंचाओ अपनी , आने वाली पीढी को!!
खुद अपनी तुम राह बनाओ , परिवर्तन आ जायेगा !!
आज भी गावों में देखो ,जिन्दा है बस मज़बूरी में ! नहीं गुजरा हो पाता है , गांव की मजदूरी में !!
अपने शोसित समाज को , जगा के थोड़ा फर्ज निभा देना ! तुम अपना कर्त्तव्य निभाओ , परिवर्तन आ जायेगा !!